शेखपुरा| नालंदा जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र के श्री राम पेट्रोल पंप के समीप से रिफाइन तेल लोड ट्रक को लूट के बाद शेखपुरा के इंदाय मुहल्ले से हुई थी बरामद मामले में शेखपुरा पुलिस ने तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार जिसमें कसार थाना के ससबहना गांव निवासी मिथुन कुमार विपिन साव के पास से 60 कार्टून रिफाइन तेल किया गया बरामद पुलिस ने घटना का मुख्य सरगना सौरभ कुमार को बताया पुलिस इन तीनो की आपराधिक मामले की छानबीन में जुटी ।
रिपोर्टर धीरज सिन्हा शेखपुरा,