पालीगंज| ख़िरीमोड थाना क्षेत्र के मेरा गांव स्थित देवी मंदिर परिसर में चल रहे नौ दिवसीय अखंड संकीर्तन का समापन गुरुवार को विधिवत रूप से हो गया। जानकारी के अनुसार पालीगंज प्रखण्ड सह अनुमंडल के ख़िरीमोड थाना क्षेत्र स्थित मेरा गांव के देवी मंदिर परिसर में अखंड संकीर्तन कमिटी के द्वारा नौ दिवसीय अखंड संकीर्तन का आयोजन किया गया था। इस अखंड संकीर्तन की शुरुआत 17 नवम्बर को किया गया था। जिसके दौरान राम नाम के जाप से गांव व आसपास के पूरे वातावरण भक्तिमय हो गया।
अखंड संकीर्तन का समापन पूरे बिधि बिधान के साथ गुरुवार को हो गया। मौके पर भक्तों ने समाप्ति के दौरान धूप जलाकर हवन किया। वही समाप्ति के बाद बाजे गाजे के साथ शोभा यात्रा निकाला गया। यह यात्रा मेरा गांव स्थित देवी स्थान से चलकर समदा गांव स्थित पुनपुन नदी घाट तक पहुंची। जहां पूरे बिधि बिधान के साथ कलश विसर्जन किया गया। मौके पर राम अयोध्या शर्मा, दीपक पाठक, राम नरेश शर्मा, राधेश मनी मिश्रा व उदय यादव के अलावे अन्य लोग कलश यात्रा में बढ़ चढ़कर भाग लिया।